



बेनीपुर के जरसों गॉव में चल रही नवरात्री में माँ दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को हो गया। जहां क्षेत्र के गणमान्य लोगों के बीच हुआ शांतिपुर्ण विषर्जन तो वहीं अलीनगर थाना क्षेत्र में भी अंदौली में चल रही नवरात्री के समाप्ति के बाद हुआ माँ का विसर्जन।अलीनगर थाना प्रभारी की मौजूदगी में सुरक्षा के बीच हुआ विषर्जन । असत्य पर सत्य की विजय के साथ हुई माँ की विदाई।