नवरात्र के बाद गाजे बाजे के साथ हुई माँ दुर्गे की विदाई

Benipur News

Benipur News

बेनीपुर के जरसों गॉव में चल रही नवरात्री में माँ दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को हो गया। जहां क्षेत्र के गणमान्य लोगों के बीच हुआ शांतिपुर्ण विषर्जन तो वहीं अलीनगर थाना क्षेत्र में भी अंदौली में चल रही नवरात्री के समाप्ति के बाद हुआ माँ का विसर्जन।अलीनगर थाना प्रभारी की मौजूदगी में सुरक्षा के बीच हुआ विषर्जन । असत्य पर सत्य की विजय के साथ हुई माँ की विदाई।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स