



दरभंगा : नवरात्रि में पहली बार निकली झांकी रहा शांतिपूर्ण -अलीनगर
ए सिद्दीकी की रिपोर्ट
जिला के अलीनगर थाना क्षेत्र के पिरहौली गॉव से पहली बार नवरात्री में निकली कलश विसर्जन व झांकी कार्यक्रम काफी शांतिपुर्ण ठंग से मनाई गई। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह पूरी दल बल के साथ सुरक्षा में बने रहें तो वहीं पंचायत के मुखिया मनेसुर रहमान भी इस मौके पर बने रहें ।