



माँ दुर्गे का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बनती है बेनीपुर , जरसों तो वहीं अलीनगर के अन्दौली तारडीह के कुर्शों तो घनश्यामपुर के कोरथु गॉव में माँ की दर्शन करने के लिए लंबी कतार लगी हुई देखने को मिली। जरसों के श्रद्धालुओं में सत्यनरायण झा ने बताया माँ की महिमा है कि इतनी लंबी लंबी कतार के बावजूद भी लोग हट नही रहें हैं वावजूद की दर्शन के बिना नही जाते।