



अन्तरराष्ट्रीय त्रि दिवसीय सद्गुरु कबीर सद्ज्ञान एवं योग महायज्ञ सह विराट सन्त महासम्मेलन की तैयारी जोड़ों पर : अलीनगर
अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के हरसिंगपुर पंचायत के सद्गुरु कबीर सत्संग योग आश्रम ट्रस्ट जोघट्टा जयंतीपुर गॉव में अन्तरराष्ट्रीय कबीर सद्ज्ञान एवं योग महायज्ञ की तैयारी जोड़ो पर चल रही है । आगे बताते चलें कि यह सम्मेलन 07 फरवरी को अपराहन के 01 बजे से सुभारम्भ एवं 09 फरवरी को अपराहन 01 बजे यज्ञ स्थगन होनी है । जिसमे कई प्रदेशों से मुनि महाराज इस सम्मेलन में भाग लेने आ रहें हैं । संयोजक म0 राम दास द्वारा बुलाई गई बैठक में राम भजन पासवान सहित सभी ग्रामीणों ने इस सम्मेलन को हर हाल में सफल बनाने की बात कही गयी ।
Reported by : एम् राजा 31/01/2017 Benipurnews.com