



दरभंगा : प्रेम प्रसंग का मामला , शादी की नीयत से लाई लड़की को परिजनों ने बहु बनाने से किया इंकार -अलीनगर
ए सिद्दीकी की रिपोर्ट
दरभंगा : प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने, लड़की को लड़की के घर से शादी की नीयत से लेकर आया पर लड़का इंद्रजीत साहू के घर वाले लड़की को अपनाने से किया इनकार , दोनो के बीच पिछले 1 वर्ष से था संबंध। मामला अलीनगर थाना क्षेत्र के पिरहौली गॉव का जबकि लड़की सुपौल जिला के मरौना थाना की है । लड़की अलीनगर थाना से लगा रही है न्याय की गुहार ।लड़की अलीनगर थाना प्रभारी की निगरानी में है इसी बाबत लड़की ने बताया की मैं सुपौल जिला के मरौना थाना क्षेत्र की रहने वाली हूँ मेरी मुलाकात 1 वर्ष पूर्व पिरहौली गॉव के इंद्रजीत साहू पिता मुनेश्वर साहू से धमसाईन गॉव में एक विवाह समारोह के दरम्यान हुई। फिर क्या धीरे धीरे दोनो में प्रेम हुआ नजदीकियां बढ़ी इस शनिवार लड़की के घर सुपौल जिला से शादी की नीयत से इंद्रजीत साहू भगाकर अपने घर पिरहौली लाया जहां पहले इंद्रजीत के परिजनों ने इस लड़की को बहु बनाने से इनकार कर दिया बाद में इंद्रजीत साहू भी पहचानने तक से इनकार कर दिया । अब मामला काफी दिलचस्प हो गया है लड़की अपने जिद पर आ गई है वो प्रेमी के घर बहु के रूप में जाने के जिद पर आ गई है। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या लड़की इंद्रजीत की दुल्हनिया बन कर जा पाएगी या पुनः लौट कर घर बापस सुपौल जाएगी।