बंद पड़े अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र को अस्तित्व में लाने की कवायद शुरू- अलीनगर

Benipur News

Benipur News

रभंगा : बंद पड़े अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र अस्तित्व में लाने की कवायद शुरू-अलीनगर

ए सिद्दीकी की रिपोर्ट
    
      एडिटिंग – एम राजा 

दरभंगा – अलीनगर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्की के बंद पड़े हालात को पुनः अस्तित्व में लाने के लिए लाभांवित क्षेत्र के लोगों ने मंगलवार को सेवा निवृत शिक्षक कुंतीलाल यादव के अध्यक्षता में अस्पताल विकास  समिति के बैनर तले सभा का आयोजन किया गया। मौके पर श्री यादव ने कहा कि यह अस्पताल प्रखंड का पहला अस्पताल है जिसकी हालात पिछले दस वर्षों से दयनीय हो चुकी है। जिसकी हालात देखकर उन्हें ही नहीं बल्कि क्षेत्र के लोगों को काफी कष्ट हो रही है। हालात से क्षुब्ध होकर आखिरकार पांच गांवों के लोगों ने अब आंदोलन के लिए कमर कस चुकी है। मौके पर कमलेश झा ने कहा कि जब जागा तभी सवेरा वाली कहावतें अब निश्चित ही साकार होगी। जब लोगों ने मन से ठान लिया है तो चाहे जो भी करना पड़े अस्पताल को पुनः अपने पुराने ढर्रे पर लाये बिना दम नहीं लेंगे। वहीं निलाम्बर सदा और भोला झा ने कहा कि जब तक अस्पताल का दिन नहीं बहुरेंगे कदम रुकने वाला नहीं है। मुखिया अरुण पासवान, पूर्व मुखिया कुलदीप यादव, पूर्व सरपंच बलराम झा, युवक प्रभाकर झा, जीबू यादव और मनोज कुमार ने कहा कि अस्पताल को अपनी धारा पर लौटाने के लिए वेलोग अनुमंडल और जिला से लेकर राज्य स्तर तक भी पहुंचने से पीछे नहीं रहेंगे। सभा को पूर्व जिप सदस्य मुकेश प्रसाद निराला, लाल यादव, सुरेश यादव, रामनाथ सहनी, भोला झा और चौधरी यादव सहित कई लोगों ने संबोधित किया। कमिटी को नेतृत्व करने के लिए 21 सदस्यीय टीम भी बनाया गया। जबकि कमिटी को मजबूती देने के लिए मौके पर ही कई लोगों ने आर्थिक मदद हेतु सहयोगी राशि भी जमा किये।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स