दरभंगा : जदयू अध्यक्षा की जगह हर जगह नजर आते हैं शिक्षक पति -अलीनगर

Benipur News

Benipur News

रभंगा : जदयू अध्यक्षा के जगह हर जगह नजर आते हैं शिक्षक पति – अलीनगर 

            सिद्दीकी की रिपोर्ट

                         एडिटिंग – एम राजा  

        जिला के अलीनगर प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के प्रति शपथ ग्रहण किये। इस कार्यक्रम में सबसे मजे की बातें तो यह देखी गई कि कार्यक्रम की कार्यवाही पंजी पर अध्यक्षता जहां प्रखंड अध्यक्षा गजाला प्रवीण का नाम अंकित था तो वहीं श्रीमती प्रवीण कार्यक्रम से अनुपस्थित थी। जबकि श्रीमती प्रवीण के शिक्षक पति कमरे आलम कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे। इतना ही नहीं ऐसी ही दशा प्रायः सभी बैठकों एवं कार्यक्रमों में होती है। मौके पर अर्शे आजम , मो0 समीम , विमल झा, सरोबर देवी सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स