



दरभंगा : गांधी जयंती के मौके पर प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारीयों संग आम जनों ने दहेज मुक्त समाज बनाने को लिया संकल्प – अलीनगर
ए सिद्दीकी की रिपोर्ट
एडिटिंग : एम राजा
जिला के अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी संस्थानों के साथ साथ प्रखंड मुख्यालय में भी सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर स्वक्षता,बाल विवाह, एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के प्रति सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के मुताबिक दहेज मुक्त समाज बनाने को लेकर पदाधिकारी के साथ साथ आमलोगों ने भी लिया संकल्प।जिसमे कहा गया न हम दहेज लेंगें न ही लेने देंगें।दहेज लेना व देना दोनो ही अभिशाप है इस समाज के लिए । जिससे मुख्यमंत्री का ये पहल काफी सराहनीय है इससे समाज मे बुड़ाई पर रोक लगेगी। अगर आमजनों की माने तो दहेज प्रथा से समाज के अंदर हमारी कई बहन, बेटियां बिना दहेज के शादी से बंचित रह गई।लेकिन बिहार सरकार के इस फैसले से समाज मे अब बेटियों को समाज मे अभिशाप नही समझा जाएगा।