



दरभंगा : मोहर्रम के मेले का जायजा लेने पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री अब्दुलबाड़ी सिद्दीकी – अलीनगर
ए सिद्दीकी की रिपोर्ट
दरभंगा : अलीनगर और उसके आस पास के मोहर्रम का त्योहार और ताजिया मिलन शांतिपूर्वक माहौल और सामाजिक भाई चारगी के साथ जोशोखरोश के साथ मनाया गया।अलीनगर के हाट मैदान में अलीनगर, इमामगंज , पिरहौली , सहजौली , नरमा, मोंगरा , पकड़ी , कटहा समेत दर्जन भर ताजिया का मिलन हुआ इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सह पूर्व वित्त मंत्री अब्दुलबाड़ी सिद्दीकी मोहर्रम के जुलूस और लगे हुए मेला का जायजा लेकर लोगों से कहा समाजी एकता और समाजी भाईचारगी के साथ मनाने का अपील किया।आगे उन्होंने कहा कि अलीनगर में मोहर्रम के त्योहार के मौके पर गंगा जमुनी तहजीब का अनोखी मिसाल देखने को मिलती है।तो वहीं अलीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने ताजिया मिलन के दरम्यान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने दल बल के साथ संदिग्ध व्यक्ति पर निगरानी करते रहे।