दरभंगा : शरारती तत्वों ने किया आपसी सौहार्द बिगाड़ने का काम ।

Benipur News

Benipur News

रभंगा: आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की कि गई कोशिश, थाना प्रभारी की सूझबूझ से मामला शांतिपूर्ण – अलीनगर।     
   

               ए सिद्दीकी की रिपोर्ट

जिला के अलीनगर थाना क्षेत्र के कटहा गॉव में कुछ सरारती तत्वों ने आपसी सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से गॉव के ही किसी व्यक्ति के घर के पीछे मवेसी का चमड़ा फेंका गया। जिसकी सूचना अलीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह को दी गई।सूचना पाकर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर सरारती तत्वों को कर रही है खोज। मौके पर बेनीपुर डीएसपी अंजनी कुमार व एसडीओ अमित कुमार ने भी थाना पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए दिए कई आवश्यक निर्देश । सरारती तत्त्वों पर एफआईआर की चल रही है प्रक्रिया।स्थिति शांतिपूर्ण है पुलिस बल सब इंस्पेक्टर सोहैल अहमद, एएसआई प्रमोद कुमार  के नेतृत्व में दल बल के साथ कर रही है कैम्प।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स