



दरभंगा : अलीनगर थाना को आखिर मिल ही गई सफलता, थाना क्षेत्र में पकड़ा गया 2 बोतल विदेशी शराब
ए सिद्दीकी की रिपोर्ट
जिला के अलीनगर थाना क्षेत्र के ब्लैता पुल के निकट स्थित धनिक लाल यादव के घर गुप्त सूचना के आधार पर अलीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह अपने दल बल के साथ रेड किया जिस दौरान अलीनगर थाना प्रभारी घर की तलासी करते हुए बाइक की डिक्की को भी खुलवाया जहाँ 2 बोतल विदेशी शराब पकड़ा गया। इसी संदर्भ में अलीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया गुप्त सूचना मिलते ही हमलोगों ने रेड मारा जहां 2 बोतल विदेशी शराब आरोपी के घर से पकड़ा गया।शराब मिलने की खबर सुनते ही अलीनगर थाना पहुंचकर बेनीपुर डीएसपी अंजनी कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा गुप्त सूचना के आधार पर अलीनगर पुलिस ने हरयाणा निर्मित विदेशी शराब रॉयल स्टैग की दो बोतल 180 एमएल पकड़ा गया।