दरभंगा: रास्ते को लेकर हुई विवाद में तीन लोग जख्मी- अलीनगर

Benipur News

Benipur News

दरभंगा : रास्ते को लेकर हुई विवाद में तीन लोग हुए जख्मी -अलीनगर

एम राजा की रिपोर्ट

जिला के अलीनगर थाना क्षेत्र के मनहर गॉव में मंगलवार को रास्ते को लेकर हुई विवाद ने तीन लोगों को पहुँचा दिया हॉस्पिटल । तीनो लोग में मो0 तुफैल अंसारी पिता स्व0 मो0 सहाबुद्दीन उम्र 24 वर्ष को सर में चोटें आई है , दूसरा मो0 फारूक अंसारी पिता स्व0 मो0 सहाबुद्दीन को गर्दन पर चोट लगी है तो वहीं अजरुन खातून पति मो0 फारूक को भी हल्की चोटें लगी है तीनो का इलाज पास के अलीनगर पीएचसी में चल रहा है तीनो मनहर गॉव निवासी है।तो वहीं डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि तीनों सामान्य स्थिति में है। घायलों में फारूक अंसारी ने बताया कि गॉव के ही मो0 मुर्तुजा , मो0 साकिर , मो0 कादिर सहित आठ लोग जो  मोरसिल के परिवार के हैं उनलोगों ने रास्ते को मेरी जमीन बताकर लड़ाई सुरु कर दिया । घायल के परिजनों ने जिसको लेकर अलीनगर थाना में एक आवेदन दी है जिसको लेकर अलीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन दी गई है और एफआईआर करने की प्रक्रिया सुरु कर दी गई है।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स