



दरभंगा : 310 लोगों पर हुआ 107 का नोटिस – अलीनगर
एम राजा की रिपोर्ट
जिला के अलीनगर थाना क्षेत्र के 310 लोगों पर 107 का मामला आया सामने जिसके लिए चिन्हित 310 लोगों को इसके लिए तामील कर दी गई है वहीं लोगों की सुविधा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने थाना पर दो दिवसीय केम्प भी लगवाया ।जिसमे अंतिम दूसरे दिन 22 लोग थाना पहुंचकर अपनी हाजरी देते हुए 107 के प्रक्रिया को पूरा किया तो वहीं कुल 75 लोग इस प्रक्रिया को पूरा कर चुके हैं । इस संदर्भ में बेनीपुर के एसडीओ अमित कुमार के पेशकार मनोज कुमार ने बताया बांकी के लोग बेनीपुर पहुंचकर अपनी हाजरी दे सकते हैं। मतलब बॉन्डोंन करा सकते हैं।