सेविका – सहायिका संघ ने किया सीडीपीओ विदाई समारोह का सफल आयोजन : अलीनगर

Benipur News

Benipur News

जिला के अलीनगर प्रखण्ड मुख्यालय के समीप एक निजी विधालय में गुरूवार को सीडीपीओ सारिका कुमारी की विदाई समारोह में प्रखण्ड क्षेत्र की सेविका व सहायिका संघ के द्वारा मिलकर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें प्रखण्ड क्षेत्र की कुल 116 सेविका व कार्यरत 96 सहायिकाओं ने भाग लिया। सीडीपीओ सारिका कुमारी के साथ तीन एलएस नीलम कुमारी,तरन्नुम रबाव,व अख्तरी खातून का स्थानांतरण जिला के विभिन्न  क्षेत्रों में हुआ जबकि वहीं बेनिपुर सीडीपीओ ममता रानी अलीनगर  प्रभार में है।वहीं तीन एलएस की जगह अलीनगर में चार नए एलएस का पदार्पण हुआ जिसमें रेनू कुमारी , साधना कुमारी,फात्मतुज जोहरा,व कुमारी ग्यात्री सामिल हैं।सभा की सुरुआत सेविका सहायिका संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष गुलशन आरा ने कहा सीडीपीओ सारिका मेम से हमलोगों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है आज उनकी विदाई का दिन है खुश तो नही हूँ पर क्या करें ट्रांसफर का ये शिलशिला तो लगातार चलता ही रहेगा ।आगे भी कई सेविकाओं ने अपने अपने बातों को सभी सेविका एवं सहायिका के बीच रखा अंत में मीनू देवी,पूनम कुमारी व मुन्नी देवी ने सामूहिक रूप से विदाई गीत से सीडीपीओ व एलएस की विदाई की।इस मौके पर सीडीपीओ ने कहा आपसे बिछड़ने का गम तो मुझे भी है पर क्या करें ये तो होता ही रहता है ।मैं आशा करती हूँ की आपलोग अपने अपने कर्त्तव्य का पालन जरूर करेंगें।अंत में अध्यक्ष द्वारा संघ की ओर से सारिका कुमारी को चादर व फूल माला से स्वागत किया गया।

Reported By : एम राजा

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स