अफवाहों के दौड़ में चोटी काटने का दो और मामला सामने आया,एक चढ़ी पुलिस के हत्थे

Benipur News

Benipur News

अलीनगर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों पर चोटी काटना का मामला सामने आया।जिसमे बूधवार रात्रि को नरमा पंचायत के नवरपट्टी चौक के निकट मुसहर समुदायों के बीच रात्रि के करीब 9:30 बजे अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब ये पता चला की एक महिला जो बाल काटने को महिला को दौड़ा रही है जैसे ही इसकी भनक पुरुषों को लगी तो चारो दिशा से उस महिला को घेरने का प्रयास किया गया और अंतः सफल भी हुए मुसहर समुदायों के लोगों ने पंचायत के उप सरपंच मिथिलेश कुमार सिंह को इसकी जानकारी दी मिथिलेश कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुँच कर महिला को वहां से लेकर सीधे पंचायत की मुखिया अनुराधा सिंह के दरवाजे पर रखा जहां लोगों की भीड़ को अनियंत्रित होते देख उप सरपंच मिथिलेश कुमार सिंह ने  अलीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह को इसकी सूचना दूरभाष के माध्यम से दी।सुचना पाकर अलीनगर थाना की पुलिस ने महिला को अपने कब्जे में लेकर थाना लाकर पूछताछ सुरु की। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया महिला की दिमागी हालत कमजोर है महिला  का नाम रेवनी देवी पति सतन मंडल जिसकी उम्र 50 वर्ष ग्राम विट्ठो थाना पंडौल की निवासी है। तो वहीं एक दूसरा मामला बाल काटने का सामने आया। अलीनगर थाना क्षेत्र के मिल्की टोला की गेना देवी पति सोती लाल यादव जिसकी उम्र 40 वर्ष है ।जिसने बताया कि एक कुत्ते की शक्ल में दिखा जिसके बाद बेहोशी छा गयी होश आने पर देखा सर के बाल आगे के कटे हुए मिले।महिला के परिजनों ने बताया कि फिर से महिला बेहोश हो गयी आनन फानन में उसे अलीनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर केसी राज ने बताया पेसेंट नॉर्मल है सुचना पाकर अलीनगर थाना प्रभारी ने भी पीएचसी पहुंचकर मामले की सच्चाई के तह तक जाने का प्रयास किया।थाना प्रभारी ने बताया कि अफवाहों में सभी लोग डरे हुए हैं ऐसे अफवाहों से  बचने की जरूरत है।

Reported By : एम राजा

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स