



संघ को किया दरकिनार वार्ड सदस्य हुए मुखिया के साथ – अलीनगर
एम राजा की रिपोर्ट
जिला के अलीनगर प्रखण्ड अंतर्गत आदर्श पंचायत नरमा के सभी वार्ड सदस्यों ने पंचायत के अस्कॉल गॉव के मदरसा रहमानिया के प्रांगण में एक बैठक कर वार्ड संघ से अपने आप को दरकिनार करते हुए ये घोषणा की की हमलोग पंचायत के मुखिया जी के साथ हैं । हमलोगों को वार्ड के काम से किसी प्रकार की कोई आपत्ति नही है।आगे पंचायत के उप मुखिया पवन झा ने कहा हमलोग बिहार सरकार की नियमावली को ध्यान में रखते हुए पंचायत की मुखिया अनुराधा सिंह की कार्य शैली से बेहद खुश हैं । इसलिए हमलोग मुखिया के कदम से कदम मिलकर ही चलेंगें । जिससे वार्ड व पंचायत का विकास हो सके हमलोग संघ के साथ नही मुखिया के साथ हैं। इस मौके पर पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों के इलावा पंचायत के ग्रामीण भी मौजूद थे ।
एम राजा Benipurnews.com 09/08/2017