



मूर्ति विसर्जन में सैकड़ो की संख्याओं में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ :अलीनगर
अलीनगर थाना क्षेत्र के गोसवा गॉव में शनिवार को रामनवमी के मौके पर मूर्ति विषर्जन के मौके पर राम भक्तों की उमड़ी भीड़ । गोसवा गॉव से होते हुए पकड़ी चौक होते हुए मिल्की बजरंगबली स्थान पहुंचकर पुनः वापस गोसवा गॉव के तालाब में ही मूर्ति विषर्जन किया गया ।
जहाँ बेनीपुर डीएसपी अंजनी कुमार, एसडीओ अमित कुमार, डीसीएलआर मो0 अतहर, अलीनगर बीडीओ विजय कुमार सौरभ, सीओ कौसर इमाम, बीएओ उपेंद्र कुमार सहित तीनों थानों की के पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ लगभग दो दर्जन दंगा नियंत्रण बल भी मौके पर मौजूद रहें। प्रखण्ड क्षेत्र के कई जन प्रतिनिधि व समाज सेवी में पूर्व मुखिया (पकड़ी पंचायत) कुलदीप यादव, वलराम झा पूर्व सरपंच, सुरेंद्र साहू, निलंबर सदा, मो0 आजम, मो0 लड्डू, मोतीपुर पंचायत के मुखिया अरुण पासवान, सहित दर्जनों लोग रहें मौजूद ।
Reported by एम राजा Benipurnews.com 08/04/2017