



अलीनगर थाना क्षेत्र के अलीनगर, नरमा, पिरहौली, पकड़ी, मिल्की सहित थाना क्षेत्र में शांति पूर्वक मनाया गया होली का पर्व । कहीं से किसी भी तरह की कोई भी अप्रिय घटना घटने की कोई भी सुचना नही है।अलीनगर थाना क्षेत्र में मजिस्ट्रेट की भूमिका में दिखे अंचलाधिकारी कौसर इमाम से मिली जानकारी सभी जगह स्थिति पर नजर रखने के लिए सुरक्षा कर्मी की तैनाती की गयी। सभी जगह समान्य स्थिति रही । दिन भर पुलिस गस्ती की व्यवस्था की गयी । गस्ती में अलीनगर थाना प्रभारी सुनील कुमार, अंचलाधिकारी कौसर इमाम साथ में सुरक्षा कर्मी भी मौजूद रहें ।
सभी लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएँ दी । होली के मौके पर पप्पू सिंह, राजिव यादव, विशम्बर यादव रोहित सदा सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने रंगों के त्योहार होली में रंगों और गुलाल लगा कर लोगों को भाईचारा का संदेश दिए ।
एम राजा Benipurnews.com 14/03/2017