शांति समिति की बैठक, होली में पियककरों पर रहेगी नज़र : सुनील कुमार

Benipur News

Benipur News

शांति समिति की बैठक, होली में पियककरों पर रहेगी नज़र : सुनील कुमार 
अलीनगर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक । बैठक में हिन्दू-मुस्लिम दोनों समप्रदाय के लोगों ने भाग लिया । होली में पियककरों के साथ-साथ मनचलों पर भी रहेगी पूरी नज़र, इसी सब को देखते हुए होली में सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है । बैठक में थाना प्रभारी सुनील कुमार, BDO विजय कुमार सौरभ, पुलिस निदेषक बहेड़ा अंचल, अलीनगर BC धीरेंद्र कुमार, अलीनगर पंचायत के मुखिया मनेसुर रहमान, सरपंच लाल मोहम्मद, लुत्फुर रहमान , पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सफी अहमद , नंदू यादव, रोहित सदा, विशम्बर यादव, अनिल महतो गरौल मुखिया, अरुण पासवान मोतीपुर मुखिया, रिजवान आलम, सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित होकर होली को शांति पूर्ण मनवाने का निश्चय लिया ।
एम राजा Benipurnews.com 12/03/2017

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स