सरकारी तालाब को अतिक्रमण से बचाएं : अलीनगर

Benipur News

Benipur News

सरकारी तालाब को अतिक्रमण से बचाएं : अलीनगर 
           
अलीनगर  प्रखंड के धमुआरा गांव स्थित सरकारी सुफेसार पोखर में जबरन मिट्टी भराई का काम हो रहा है । इसे लेकर मछुआ सोसाइटी के सचिव शान्ति देवी ने अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को आवेदन देकर पोखर को अतिक्रमण करने से बचाने की गुहार लगाया है । इस संबंध में अंचलाधिकारी कौसर इमाम ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है लेकिन अंचल अमीन का नहीं व्यस्त रहने के कारण अगले दिन जमीन की पैमाइस कर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा । तत्काल मिट्टी भराई की काम को रोक दिया गया है । मतस्यजीवि समिति के सचिव ने बताया कि जिस तालाब की राजस्व प्रति वर्ष सरकार को दी जाती है उसका अतिक्रमण किसी भी हालात में बर्दास्त नहीं किया जायेगा । अविलंब अतिक्रमण से मुक्त नहीं कराया गया तो वे मजबूरन उच्चाधिकारियों के शरण में जाने को मजबूर होंगे । जिसके सारी जिम्मेदारी अंचल प्रशासन के ऊपर होगी ।
Reported by : एम् राजा 10/03/2017 Benipurnews.com

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स