



बाइक और दरभंगा केसरी के सीधे टक्कर से एक व्यक्ति की मौत : अलीनगर
अलीनगर थाना क्षेत्र के अलीनगर पंचायत स्थित कमला नदी ब्लैता घाट के निकट शुक्रवार को अपाची एवं दरभंगा केसरी से सीधे टक्कर में मुन्ना ठाकुर की मौत हो गयी । अलीनगर थाना ने घटना के जगह पर पहुँच कर लाश के साथ दरभंगा केसरी एवं अपाची को अपने कब्ज़ा में ले लिया है। घटना की जानकारी ग्रामीणों को जैसे ही मिली ग्रामीणों ने उसे अलीनगर पी एच सी में भर्ती कराया जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया । पत्नी व बच्चा सुरक्षित है । मिली जानकारी के अनुसार मुन्ना ठाकुर पिता लक्ष्मण ठाकुर थाना मधेपुर जिला मधुबनी का निवासी है । मृतक मुन्ना ठाकुर अलीनगर चौक स्थित उषा ज्वेलर में मजदूरी का कार्य करता था, दुकान के किसी काम को लेकर पकड़ी गया था पुनः वापसी के समय अलीनगर आने के क्रम में घटना घटी । मृतक मुन्ना ठाकुर विवाहित एवं दो बच्चे का बाप था, इस घटना से इसकी पत्नी व बच्चे की जीवन अन्धकार में दिख रही है । सामान्य रूप से गरीब परिवार था मुन्ना ठाकुर का । इस घटना से अलीनगर क्षेत्र के आस-पास के लोगों की अलीनगर पी एच सी में कतार लगी हुई थी। ग्रामीणों ने आक्रोश में अलीनगर /दरभंगा मुख्य मार्ग को आधे घंटे तक जाम रखा वहीं अलीनगर सरपंच लाल मोहम्मद, विशम्बर यादव, थाना प्रभारी सुनील कुमार व अंचलाधिकारी कौसर इमाम के हश्तक्षेप से सड़क जाम को हटवाया गया ।