



हत्या ! फिर लाश को जलाकर साक्ष्य को छुपाने का प्रयास : अलीनगर
जिला के अलीनगर थाना क्षेत्र के धमसाइन गॉव में 08 मार्च की मध्य रात्रि में सास-ससुर व देवर द्वारा विभा देवी को किसी अनबन के कारण जान से मारकर साक्ष्य को छुपा दिया गया । जबकि 09 मार्च की अगले सुबह ही चन्मा यादव मृतका विभा देवी का चचेरा ससुर व बबलू यादव मृतका का देवर सुहथ गया जो की मृतका का मायके है, मृतका के पिता राम भुखन यादव ने बताया कि दोनों ने कहा विभा को तेज उलटी व दस्त हो रहा है इसलिए विभा की लड़की सोनी को लेने को आया हूँ । सोनी को जाने देने के समय दोनों के चेहरे पर कुछ अलग ही उलझन दिख रही थी मुझे शक हुआ और मैं रामभूखन यादव पिता स्व0 रामजी यादव ( विभा के पिता)
और साथ में विकाउ यादव पिता स्व0 दामोदर यादव (विभा के जीजा) दोनों तक़रीबन 09 बजे अपनी लड़की (विभा ) के ससुराल धमसाइन पहुँचा तो यहाँ का मामला कुछ और ही था । मेरे लड़की के ससुराल वाले ने मेरी लड़की को जान से मारकर साक्ष्य को भी छुपा दिया था । मुझे मेरी लड़की से मिलने तक नही दिया । आगे हमलोग न्याय की गुहार लगाने पहुँचे अलीनगर थाना । अलीनगर थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार घटना की सुचना मिलते ही ग्रिफ्तारी के लिए छापामारी की गयी जिसमे मृतका के ससुर जुगे यादव व चन्मा यादव उर्फ चंदेश्वर यादव दोनों पिता भागवत यादव साकिन धमसाइन को गिरफ्तार कर लिया गया है । औरों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है ।
Reported by : एम् राजा 10/03/2017 Benipurnews.com