अलीनगर SBI में बिचौलिए ने जमा लिया अड्डा : अलीनगर

Benipur News

Benipur News

अलीनगर प्रखण्ड क्षेत्र के अलीनगर चौक स्थिक S B I के ब्रांच में खाता खुलवाने के लिए दर व दर की ठोकर खाते ग्राहक ।
आगे बताते चले की अभी 14 फरवरी को ही बैंक का सुभारम्भ वित्त मंत्री अब्दुलबाड़ी सिद्दीकी के हाँथो हुआ था। चंद दिनों में ही बैंकों के अंदर बिचौलिया ने अपना कब्जा जमा लिया। बैंक प्रबंधक अबधेश कुमार से जब इस बाबत पूछा गया तो, मिली जानकारी के अनुसार मेरे पास अभी बैंक acount ओपन का फॉर्म नही है। कैशियर रूपेश कुमार के अनुसार भी फॉर्म मेरे पास नही है , परंतु सच्चाई ये है कि फॉर्म बैंक में होने के बाबजूद भी फॉर्म जनता को नही दिया जाता है। फॉर्म बिचौलिए के माध्यम से आस पास में मिल जाता है। जब इस सन्दर्भ में बैंक प्रबंधक अबधेश कुमार ने बताया कि मैं पिछले 10 दिनों से छुट्टी पे था अब मैं आगया हूँ, दुबारा इस तरह की कोई भी शिकायत अब नही मिलेगी । वहीं फॉर्म के विषय में बताया कि ये जानकारी गलत दी गयी है ऐसा रूपेश जी को नही बोलनी चाहिए, ग्राहक से ही बैंक है और उनकी परेशानी हमारी परेशानी है । अब आगे से सबकुछ ठीक रहेगा ।
Reported by : एम् राजा 10/03/2017 Benipurnews.com

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स