



शांति समिति की बैठक में प्रखंड प्रमुख नदारद : अलीनगर
* जिला के अलीनगर प्रखंड स्थित थाना परिसर में SDO अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक !
* प्रखंड क्षेत्र के कई प्रतिनिधि इस बैठक में रहे उपस्थित ।
* अलीनगर पंचायत के मुखिया व सरपंच भी रहे उपस्थित
* थाना क्षेत्र में 70 जगह होनी है सरस्वती पूजा
* डीजे की नही मिलेगी अनुमति
* पूजा के समय आर के स्ट्रा व थिएटर की अनुमति नही मिलेगी
* नए जगह पर पूजा की अनुमति नही दी जाएगी
* SDO अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई सांति समिति की बैठक
इस मौके पर अंचलाधिकारी कौसर इमाम ने बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधि से धार्मिक पर्व एवं विसर्जन के समय शंति बनाए रखने एवं प्रशाशन की मदद करने की अपील किये । उपद्रवियों की शनाख्त कर प्रशाशन को सूचित करने को भी कहा।
SDO अमित कुमार ने थाना प्रभारी को आदेश पारित किए थाना क्षेत्र के सभी सड़क किनारे लगी ताड़ी दूकान को शीघ्र ही बंद करें । आगे SDO अमित कुमार ने बैठक में बैठे सभी प्रतिनिधि एवं आम जनों से अपील की के अपने बच्चों को कार्यक्रम का हिस्सा बनाये जिससे बच्चों का मनोवल भी बढ़ेगा । थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने भी लोगों से पर्व के मौके पर अमन शांति बनाए रखने का अपील की ।
बैठक के मौके पर अलीनगर पंचायत के मुखिया मनेसुर रहमान सरपंच लाल मोहम्मद, रामदेव प्रसाद यादव, पुरुषत्तम सिंह, अतहर हुसैन, लाल यादव, राम शरण साहू, बैधनाथ यादव, निलमवर सदा, गरौल मुखिया अनिल महतो, मोतीपुर पंचायत के मुखिया अरुण पासवान, अलीनगर पूजा समिति अध्यक्ष विसम्वर यादव, चन्दन यादव, हनुमान नगर चंदू कांति, प्रभु कामत, अर्जुन यादव, राम भजन पासवान सहित दर्जनों लोग रहे उपस्थित ।
Reported by : एम् राजा 30/01/2017 Benipurnews.com