अजब-गजब टेक्नोलॉजी वाह जी वाह !

Benipur News

Benipur News

भवन तोड़कर नए भवन बनाने की अब कोई जरुरत नही है क्योंकि अब आ गया है नया टेक्नोलॉजी जो बिना भवन तोड़े ही भवन की ऊंचाई को बढ़ा सकते हैं । अलीनगर

कुदरत ने क्या खूब दिमाग दिया है जिसका पूरा पूरा लाभ उठा रहा है ये राज मिस्त्री सतीश जो भवन को बिना तोड़े ही भवन की ऊंचाई को बढ़ा रहा है । ये दृश्य है प्रखण्ड के अलीनगर पंचायत के पिरहौली गॉव का जहाँ लाल कुमार मंडल सड़क किनारे बने अपने साईकिल के दूकान को 05 फिट ऊँचा कर रहे हैं कार्य शुरू होते ही पूरे पंचायत में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है  इस काम को देखने के लिए । पंचायत के मुखिया मनेसुर रहमान एवं सूरज भारत गैस के प्रबंधक राजिव कुमार ने इसकी जानकारी फोन पर दी, खबर की सत्यता को जानने के लिए हमारे संवाददाता जब पिरहौली गॉव पहुँचे तो आश्चर्य चकित रह गए नाजारा को देखकर । लोगों की भीड़ भवन के चारो तरफ देखने में जुटी हुई थी । भवन को रविवार शंध्या तक लगभग 2 फिट तक ऊँचा किया जा चूका था ।

Reported by : एम् राजा 29/01/2017 Benipurnews.com

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स