वित्त मंत्री से मिले नियोजन से वंचित शिक्षक की पूरी टीम ।

Benipur News

Benipur News

काफी तुल पकड़ता हुआ जा रहा है शिक्षक नियोजन का मामला …….

* आरोपों के घेरे में जन प्रतिनिधि के इलावा कई पदाधिकारी

* वित्त मंत्री से मिले शिक्षक नियोजन से वंचित शिक्षक की पूरी टीम ।

शुक्रवार को सूबे के वित्त मंत्री अब्दुलबाड़ी सिद्दीकी से उनके रूपसपुर आवास पर मिलने पहुँचे शिक्षक नियोजन से वंचित सभी शिक्षक ने सुनाए प्रखण्ड में चल रही शिक्षक नियोजन के धांधली में कई नामी हस्तियां भी है शामिल । नियोजन से वंचित शिक्षकों का आरोप था कि घंटो प्रखण्ड विकास पदाधिकारी का गेट बंद  रहता है अंदर जाना है मना गेट पर चतुर्थवर्गीय कर्मी को किया जाता है तैनात मिलने वाले काटते रहते हैं चक्कर नही मिलते हैं पदाधिकारी । घुपचुप तरीके से होती है बातें । सभी बातें सुनने के बाद  वंचित शिक्षकों को श्री सिद्दीकी ने दिलाया भरोसा कहा ये मामला कोर्ट का है ,फैसला आने से पहले अगर कोई भी प्रतिनिधि की मिली भगत से  पदाधिकारी अगर किसी भी शिक्षक का मासिक भुगतान करता है तो वो कैसे करेगा वो तो बचेगा नही ,इसलिए आपलोग शांत रहें मैं मामले की छानबीन करता हूँ । नियोजन से वंचित शिक्षकों का आरोप था कि हमलोग ने भी 50 -50 हजार रुपया दिए है ।
Reported by : एम् राजा 29/01/2017 Benipurnews.com

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स