सरपंच लाल मोहम्मद को अलीनगर प्रखण्ड कार्यालय में प्रवेश से रोका

Benipur News

Benipur News

सरपंच लाल मोहम्मद को अलीनगर प्रखण्ड कार्यालय में प्रवेश से रोका  , जमकर हुई वबाल : अलीनगर 
प्रखंड कार्यालय में अलीनगर सरपंच को प्रवेश करने से रोकने और करीब आधे घंटे से अधिक समय तक बीडीओ द्वारा कार्यालय का गेट नहीं खोलने से जमकर हो हंगामा हुआ । बता दें कि मंगलवार को करीब साढ़े तीन बजे में सरपंच लाल मोहम्मद ने किसी मामले को लेकर बीडीओ कार्यालय पहुँचे तो गेट पर बैठे चतुर्थवर्गीय कर्मी ने अंदर गोपनीय बातें होने के कारण आदेशानुशार अंदर जाने रोक दिया । करीब आधे घंटे के बाद गेट खुली तो अवैध धंधा कराने की आरोप लगाते हुए जमकर हो हंगामा किया । सरपंच के अनुशार प्रखंड के 69 शिक्षकों के मामले में दो दिनों से आवेदन लेकर चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई भी कर्मी आवेदन लेने से इंकार करते हुए सीधे बीईओ के पास भेज रहे हैं । और बीईओ लेना नहीं चाहते हैं । बीडीओ कार्यालय से बीईओ का निकलने पर रोकने के बावजूद भी चलते रहने के कारण बहस करते हुए पकड़कर प्रखंड कार्यालय तक लाये ।तब जाकर बीईओ के साथ मौजूद बीआरपी ने आवेदन को स्वीकृत किया । इस क्रम में सरपंच ने आरोप लगाया कि बीडीओ, बीईओ, वर्तमान प्रमुख, पूर्व प्रमुख और पूर्व प्रमुख सह जिप सदस्य मो सिराजुद्दीन ने लंबी समय तक कार्यालय में बंद होकर गुफ्तगू करते रहे और इस बाबत किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई थी ।  जबकि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से जब इस मामले में बात की गयी तो प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार सरपंच रहे या आम जन दायरे में रहकर बात करें अन्यथा FIR दर्ज करवा दूंगा । मुझसे मिलने के लिए अपॉइंटमेंट ले उसके बाद ही मैं मिलूंगा !
Reported by : एम् राजा 24/01/2017 Benipurnews.com

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स