भवन की गुणवत्ता को देख भरके वित्त मंत्री अब्दुलबाड़ी सिद्दीकी :अलीनगर

Benipur News

Benipur News

भवन की गुणवत्ता को देख भरके वित्त मंत्री अब्दुलबाड़ी सिद्दीकी :अलीनगर

अलीनगर प्रखण्ड स्थित रूपसपुर में बन रही पर्यटक स्थल की भवन की गुणवत्ता को देखते ही भड़क गए वित्त मंत्री अब्दुलबाड़ी सिद्दीकी । भवन का कार्य मुंसी द्वारा कराया जा रहा था उसी बिच स्थल पर निरक्षण करने पहुँचें श्री सिद्दीकी को जब पता चला की भवन में  में मीठा पाक ईंट का प्रयोग किया जा रहा है एवं भवन बनने में कई अनियमितता सामने आते ही मुंसी को मिला सख्त फरमान इस तरह की अनियमितता कभी भी बर्दाश्त नही किया जाएगा । निरक्षण स्थल से भवन निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार एवं इंजीनियर से दूरभाष पर जब सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो दोनों महाशय में कोई भी फ़ोन रिसीव करना उचित नही समझा, जिससे श्री सिद्दीकी द्वारा कार्य करवा रहे मुंसी को सख्त आदेश देते हुए कहा गया इस योजना से जुड़े सभी कर्मी को 27 जनवरी को उपस्थित रहने को अनिवार्य समझें । और तो और आगे और भी रोचक बातें सामने आई जब श्री सिद्दीकी द्वारा मुंसी से पूछा गया कि भवन बिच में कियूं नही बनाए तो पता चला की किसी ग्रामीण द्वारा बिच की जमीन को जबरन अपनी जमीन बताई गयी जिससे श्री सिद्दीकी का गुस्सा और भी भड़क गया जिससे पास में निरक्षण में साथ आए अलीनगर अंचलाधिकारी कौसर इमाम को सख्त निर्देश देते हुए बोले कि मामले की जल्द से जल्द जांच करते हुए गलत ढंग से रशीद कटवाने वाले की जमाबंदी को समाप्त करते हुए दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई  करें एवं इस मामले में किसी का भी पैरवी हो उसे न सुने । निरक्षण के समय अलीनगर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ, थाना प्रभारी सुनील कुमार अपने दल बल के साथ, पूर्व प्रमुख शकील अहमद, पप्पू सिंह, सहित कई पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि भी मौजूद थे आगे हरियठ गॉव में बनी पुल का निरक्षण करने पहुँचे ।

Reported by : एम् राजा 22/01/2017 Benipurnews.com

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स