



मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर कतारबद्ध हुए बच्चे, आम जन, पदाधिकारी , सरकारी कर्मी व जन प्रतिनिधि : अलीनगर
आदर्श पंचायत नरमा पंचायत के मुखिया इस मानव कड़ी में बधाई के पात्र हैं ,दर्जनों चार चक्का गाड़ी की कराई गई व्यवस्था , पानी की भी अधिक मात्रा में मुखिया व पप्पू सिंह द्वारा कराई गयी व्यवस्था CDPO का क्षेत्र पूरी तरह रहा असफल अभिभावक व प्रतिनिधि बने रहें दरशक व बच्चे रहें कतार में इसके वावजूद भी अनुमान से ज्यादह लोगों ने इस मानव कड़ी में जुड़कर मानव श्रृंखला में भाग लेकर सफल बनाने का किया काम ।
नशा मुक्त बिहार ने आज जो कार्य किया है इसका संदेश भारत ही क्या पुरे विश्व में गूंजेगा : अतहर हुसैन DCLR बेनीपुर
इस कड़ी में प्रखण्ड क्षेत्र के सरकारी विद्यालय के विद्यार्थीयों के इलावा प्राईवेट विद्यालय के बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर लिया भाग
M raja 21/01/2016