



मानव श्रृंखला को मजबूती प्रदान देने के लिए स्वामी विवेका नन्द शिक्षण संस्थान सहित कई विद्यालय के बच्चों द्वारा निकाली गयी प्रभात फेरी : अलीनगर
शुक्रवार को दिन भर लगातार अलीनगर प्रखण्ड क्षेत्र के कई विद्यालय के बच्चों द्वारा निकाली गयी प्रभात फेरी । नारों के साथ गूंजता रहा अलीनगर, नशा का जो हुआ शिकार उजड़ा है उसका घर परिवार । आगामी 21 जनवरी को विश्व के मानचित्र में नशा मुक्त के पक्ष मे मानव श्रृंखला बना कर इतिहास के पन्ने में अपना नाम अंकित करने का किया जा रहा है प्रयास । इस मौके पर अलीनगर पंचायत के मुखिया मनेसुर रहमान एवं प्रखण्ड प्रमुख नजराना खातून द्वारा प्रखण्ड भर में मानव श्रृंखला में भाग लेने की की जा रही है अपील ।
Reported by : एम् राजा 20/01/2017 Benipurnews.com