



मानव श्रृंखला को लेकर सोमवार को मैत्री क्रिकेट मैच का किया गया आयोजन : अलीनगर
जिला के अलीनगर प्रखंड अंतर्गत हाट गाछी मैदान में सोमवार को प्रशासन वनाम जन-प्रतिनिधि के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन एम राजा के नेतृत्व में किया गया । प्रशासन एकादश ने टॉस जित कर पहले वल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 12 ऑवर में 9 विकेट खोकर 116 बनाये लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 12 ऑवर में मात्र 112 रन ही बना पाई । अच्छे प्रदर्शन के लिए D C L R बेनीपुर अतहर हुसैन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया | जो सलामी वल्लेवाजी करते हुए 08 ऑवर तक पिच पर डटे रहे और अपने 42 रनों के स्कोर में 4 चौके भी लगाए ।
इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रतिनिधि सहित सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद रहे ,इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है आगामी 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाकर नशा मुक्त बिहार बनाना, विश्व के मानचित्र में अलीनगर को दिखाने को लेकर ली गयी संकल्प, मैच समाप्ति के बाद अलीनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ द्वारा मानव श्रृंखला की कड़ी दिखाकर लोगों को रूट की भी जानकारी दि गयी । इस मैच का आयोजन R V C T के माध्यम से की गयी ।
प्रशासन एकादश की D C L R अतहर हुसैन, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ, अंचलाधिकारी कौशर इमाम थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित कुल 11 खिलाड़ी एवं प्रतिनिधि टीम पूर्व प्रमुख शकील अहमद, फैयाजुर्रह्मान,पप्पू सिंह,रजि अहमद सहित कुल 11 सदस्यों ने भाग लिया !
Reported by : एम् राजा 16/01/2017 Benipurnews.com