



नशामुक्त हो अपना बिहार
मानव श्रृंखला को लेकर हुई पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि के बीच बैठक : अलीनगर
बैठक का मुख्य मुद्दा रहा मानव श्रृंखला बनाकर पूरी दुनिया के मानचित्र में बिहार से नशामुक्ति का पैगाम फैलाना ,आगे बताते चले की पुरे राज्य में मानव श्रृंखला 21 जनवरी को बनाकर विश्व में ऐसा कीर्तिमान साबित कर के दिखाना है कि मध् निषेध बिहार ही नही पुरे भारत में लागू हो जाए ।
“नशा का जो हुआ शिकार ।
उजड़ा है उसका घर परिवार ।।”
बैठक के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधि सहित पदाधिकारी गण भी मौजूद थे ,
पहला मानव श्रृंखला : आशापुर से अंटोर होते हुए अलीनगर पोहद्दी घनश्यामपुर ।
दूसरा : पकड़ी होते हुए हरिहर पुर तारडीह ।
तीसरा : दाथ से शिवनगर घाट की तरफ जाएगी ।
Reported by : एम् राजा 11/01/2017 Benipurnews.com