



हक की लड़ाई आगे भी जारी ही रहेगी ………….
अपने अधिकार को लेकर प्रशासनिक स्तर पर उपेक्षा की शिकार झेल रहे पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक रविवार को रुपशपुर स्थित मदरसा प्रांगण में पुरुषोत्तम सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सर्व सम्मत्ति से मोहिउद्दीन अंसारी को संघ के अध्यक्ष, पुरुषोत्तम सिंह को उपाध्यक्ष, राधेश्याम राऊत को सचिव और मो फारुख को कोषाध्यक्ष पद के लिए चयन किया गया। मौके पर श्री अंसारी ने कहा कि प्रखंड के अधिकारीगण कुछ चंद लोगों की कठपुतली बनकर समिति सदस्यों का लगातार उपेक्षा कर रहे हैं। ऐसे में जनता के बीच से जनता की काम के लिए पहुँचे हमलोगों की बात का दरकिनार किया जाता है। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि विभिन्न पंचायतों में प्रधानमन्त्री आवास के लिए बनाई गई सूचि को अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। बीडीओ से मिलकर इसे सार्वजनिक कराया जाने की प्रस्ताव पारित हुई। वर्तमान में मनरेगा योजना से चल रहे पूर्ण एवं अपूर्ण कार्यों और बालविकास परियोजना अधिकारी द्वारा आँगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं की चयन की मेघा सूचि लेने की प्रस्ताव पारित किया गया। मौके पर रिजवाना प्रवीण, छोटे यादव, चमेली देवी, गुलेसा बेगम, रेखा देवी, रेणू देवी, विमल देवी और रामदेव यादव मौजूद थे।
Reported by : एम् राजा 07/01/2017 Benipurnews.com