अतिक्रमित राजस्व हाट जल्द होगा अतिक्रमण मुक्त !

Benipur News

Benipur News



अलीनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजस्व हाट की अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की आदेश समाहर्ता एवं जिलाधिकारी दरभंगा ने अंचलाधिकारी को दिया है।निजी जमीन बताकर अतिक्रमण करने एवं दुकाने लगाकर भाड़ा वसूली करने और सड़क को अवरुद्ध करने खिलाफ पूर्व के कई वर्षों से कार्रवाई अधर में होने के कारण सड़क का भी अधिकांस भाग जाम पर चुका था।इस मामले में लोक भूमि अतिक्रमण अपील वाद सँख्या-12/2012 स्थानीय मोविना खातुन एवं अन्य बनाम बिहार सरकार द्वारा अंचल अधिकारी अलीनगर के बीच वर्षों से चल रही थी।लंबी मामले चलने बाद समाहर्ता एवं जिला दंडाधिकारी दरभंगा ने अंतिम सुनावाई में अपीलार्थी के अपील को अस्वीकृत करते हुए त्वरित रूप से अग्रिम कार्रवाई, अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु अलीनगर अंचलाधिकारी के अलावे स्थानीय थाना, एसडीएम और डीसीएलआर बेनीपुर को निदेश जारी किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी कौसर ईमाम ने कहा कि अविलंब ही राजस्व हाट की जमीन की मापी कराकर अतिक्रमित भूमि को अविलम्ब खाली कराई जाएगी ।

Reported by : एम राजा  o2/01/2017

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स