



अलीनगर प्रखंड के आदर्श पंचायत नरमा में परम पूज्य आचार्य श्री वेदानंद शास्त्री ‘आनन्द’ जी की अगुआई में भागवत कथा का आयोजन नरमा पंचायत में पूर्व मुखिया नागेश्वर सिंह जी के दरवाजे पर किया जा रहा है, जिसमे पंचायत के कई नामी चेहरे देखने को मिली । ये आयोजन 31 / 12/ 16 से 06 /01/17 तक चलेगा ।
Reported by : एम राजा 31/12/2016