



लागतार दो दिन में दो सेविका की बहाली हुई रदद्
दरभंगा जिला के अलीनगर प्रखण्ड अंतर्गत मोतीपुर पंचायत में लगातार दो दिनों में हंगामे की भेंट चढ़ी सेविका एवं सहायिका की बहाली , दोनों ही वार्ड में ग्रामीणों का आरोप है कि बहाली में जो आवेदन आया आया वो फर्जी है अव पंचायत के मुखिया अरुण पासवान से मिली जानकारी के अनुसार डिग्री की जाँच प्रक्रिया चल रही है ,प्रक्रिया समाप्ति के बाद पुनः बहाली प्रक्रिया पर्यवेक्षिका एवं वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में कि जाएगी ।
Report by : एम. राजा 29/12/2016 Benipurnews.com