



चौकीदार बैजनाथ के साथ मारपीट करना वसीम अंसारी को महंगा पड़ा भेजा गया जेल ……..
बिते रात वसीम अंसारी पे0 स्व0 सलीम अंसारी को नोटिस लेकर जाने वाले चौकीदार बैजनाथ उस समय काफी महंगा पड़ गया जब वसीम अंसारी ने चौकीदार का सिर फोर दिया, बैजनाथ का ईलाज स्थानिए PHC अलीनगर में होने के बाद अलीनगर थाना में अभियुक्त के खिलाफ केस कांड संख्या 96/16 दर्ज की गई है ,एवं धारा 341 मारपीट के आरोपी वसीम अंसारी को बेनीपुर न्यायिक हिरासत भेजा गया
ये घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के अलीनगर चौक की है ।
Report by : एम. राजा 28/12/2016 Benipurnews.com