



आज फिर मिथिला कि बिटिया मैथिली ठाकुर ने 89%वोट लाकर बाजी मार ली। मिथिलावासी इसे मैथिल अस्मिता मान रहे है और मिथिलावादी भावना को एक बार फिर चरितार्थ किया बताते चले कि कलर्स टीवी पे अंतरराष्ट्रीय स्तर का सिंगिन प्रतियोगिता सिर चढ़कर बोल रहा है यह शो लाईव टेलीकास्ट होता है और अपने पंसदीदा प्रतियोगी को गाते वक्त लाईव वोटिंग करना होता है। ज्ञातव्य हो कि जैसे – जैसे प्रतियोगिता आगे बढ़ रही है मुकाबला भी उतना ही कठिन होते जा रहा है । इसी कड़ी में कल भी वोटिंग होना है अगर आप चाहते है मैथिली ठाकुर आगे बढ़े तो जरूर आगे भी प्रचुर मात्रा में वोट करे । जिससे मिथिला और मैथिली दोनों आगे बढ़ सके ।
Reported by : सागर नवदिया ! 08/04/2017
1 thought on “छा गई मिथिला की मैथिली !”
Congrats