मधुप स्मृति-पर्व समारोह – कौर्थु !

Benipur News

Benipur News



घनश्यामपुर प्रखंड अंतर्गत कोर्थू गाँव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 दिसम्बर को मधुप स्मृति-पर्व समारोह का आयोजन किया गया |  मिथिला के महान विभुतिओं की गरिमामयी उपस्थिति में “मैथिल कविचूड़ामणि मधुप मिश्र” के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ | प्रो० देवकांत मिश्र एवं डॉo जयप्रकाश चौधरी “जनक” कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को गाँव के प्रमुख व्यक्तित्व चन्द्रकांत झा जी द्वारा पाग-चादर से सम्मानित किये | उपस्थित वयक्तित्व मधुप जी के  सन्दर्भ में अनेकानेक प्रस्तुती दिये | 



ज्ञातव्य हो की आकाशवाणी के पूर्व संचालक श्री मणिकांत झा जी को निर्वाचन आयोग द्वारा आइकन बनाये जाने पर स्मृति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया | साथ ही घनश्यामपुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख मुद्रिका देवी जो की निर्विवाद रूप से चुनी गई है उनको भी स्मृतिपत्र देकर समानित किया गया | प्रमुख वक्ता के व्याख्यान के उपरान्त संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | 

कार्यक्रम में प्रो० बैधनाथ मिश्र “बैजू”, डॉo भीमनाथ झा, मधुकर जी , सुरेन्द्रनाथ झा , मणिकांत झा, डॉo राजानंद झा, रामसेवक ठाकुर, दुखीराम, माधवराय सहित मिथिलांचल के अनेकों साहित्यकार, कवि एवं विद्वान् उपस्थित थे | 

Report by :  रजनिश प्रियदर्शी   28/12/2016  Benipurnews.com

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स