



मिथिला स्टूडेंट यूनियन कीरतपुर इकाई की ओर से नए बीडीओ को प्रखंड के सभी जन समस्याएं जैसे रसियारी अस्पताल, गलियों सड़कों पर जलजमाव,शिक्षा,आँगनवाड़ी केन्द्र ,बाढ. जैसे गंभीर जनसमस्याओं से अवगत कराया गया। सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन मिला. तथा नए वीडियो साहिबा को सम्मानित भी किया गया इस मौके पर एम एस यू कीरतपुर अध्यक्ष कौशल किशोर जिला उपाध्यक्ष धीरज झा ,मोहित जी, आनंद मोहनजी, पंकज जी,लालमणि जी ,गौतमजी, सुमितजी ,राजीवजी, विपुल राज एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे #BenipurNews