



इजरहटा उत्सव का चढ़ा रंग, बच्चों ने दिखाए अपने जलवे ।
एम राजा दरभंगा बिहार
* इतिहास बदल रहा है इजरहटा का
* कई तरह के खेलों का किया गया आयोजन
* एस जेड हसन ADM दरभंगा रहे चीफ गेस्ट
* दिल्ली से नईम प्रधान पहुँचे दरभंगा इजरहटा उत्सव
* पटना से बबलू जी भी इजरहटा उत्सव का जायका लेने पहुँचे इजरहटा
गणतंत्र दिवस से अवसर पर इजरहटा पंचायत के मुखिया महमूद आलम ने तीन दिवसीय इजरहटा उत्सव का आयोजन 26 जनवरी 2017 को झंडा तुलन के बाद किया । उत्सव के तीसरे दिन भी कई तरह के खेलों का आयोजन किया गया
* Running race के Boys के A Group में
1st
प्राईज मो0 मुमताज वार्ड नं0 04
2nd
प्राईज मिथिलेश यादव वार्ड नं0 08
3rd
प्राईज शिलाकांत महतो वार्ड नं0 08
* ग्रुप B ‘ Boys Team
1st प्राईज
मो0 खालिक वार्ड न0 11
2nd प्राईज
रामबाबू दास वार्ड न0 08
3rd प्राईज
रमन कुमार वार्ड नं0 09
* ग्रुप C boys Team
1st प्राईज
मो0 अफताव वार्ड नं0 04
2nd प्राईज
नितीश कुमार साफी वार्ड नं0 11
3rd प्राईज
अमन वार्ड नं0 04
* ग्रुप A ‘ girls Team
1st प्राईज
फजीलत प्रवीण
2nd प्राईज
हीना परवीन
3rd प्राईज
ग्रुप B’ Girls Team
1st प्राईज
मुश्कान प्रवीन
2nd प्राईज
बीबी जैनव
3rd प्राईज
निशु कुमारी
* ग्रुप C’ Girls Team
1st प्राईज
काजोल कुमारी
2nd प्राईज
मोनिका कुमारी
3rd प्राईज
सदका प्रवीन
* SPOON RACE
Group A’ Girls Team
1st प्राईज
सकीना प्रवीन
2nd प्राईज
सैका प्रवीण
ग्रुप B’ Girls Team
1st प्राईज
मुश्कान प्रवीन
2nd प्राईज
यास्मीन प्रवीन
3rd प्राईज
गुलनाज प्रवीन
* SLOW Cycle Race
Girls Team
1st प्राईज
लक्ष्मी कुमारी
2nd प्राईज
जहाना प्रवीण
3rd प्राईज
शाइसता प्रवीन
* Blind Break of POT
1st प्राईज
अब्दुस सलाम
2nd प्राईज
मो0 गुलाब
* Tougfe off wars
1st प्राईज 11 न0 वार्ड
2nd प्राईज वार्ड नं0 04
* musical chair
1st प्राईज
गर्भू राम वार्ड नं0 07
2nd प्राईज
घनश्यामपुर ठाकुर वार्ड नं0 11
इस उत्सव में मुख्य अतिथि रूप में Z हसन ADM दरभंगा एवं S D M बेनीपुर अंजनी कुमार भी उपस्थित रहें साथ में मनीगाछी थाना प्रभारी कौशल कुमार यादव अपने दल बल के साथ इजरहटा उत्सव में उपस्थित रहें । पंचायत के मुखिया महमूद आलम द्वारा एथलेटिकस खेल कूद के लिए श्री हसन से एक मैदान की मांग की गयी । मुख्य अतिथि के आगमन होते ही आयोजक के द्वारा शाल एवं फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया जबकि आयोजक महमूद आलम को इस तरह के आयोजन के लिए A D M जेड हसन एवं S D M अंजनी कुमार ने कप देकर सम्मानित किया |
पंचायत के लोगों को पायका जैसे खेल के आयोजन के लिए प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को अलग से पैसा आता है खेल करवाने के लिए ये जानकारी श्री हसन द्वारा दी गयी ।
S D M बेनीपुर अंजनी कुमार ने कहा इजरहटा पंचायत पिछले दिनों के अपेक्षा आज सबकुछ बदल गया है सबकुछ सामान्य है यहाँ दोनों समुदाय के लोग आज इस उत्सव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहें हैं । शांति का पैगाम दे रहा है आज इजरहटा ।