उज्वला योजना के तहत फ्री गैस पाकर खिल उठी महिलाएं

Benipur News

Benipur News


किरतपुर प्रखण्ड अंतर्गत जमालपुर पंचायत के जमालपुर गॉव में प्रधानमंत्री उज्वला योजना के अंतर्गत भारत गैस एजेंसी द्वारा फ्री गैस कनैक्शन के माध्यम से महिलाओं को मिला सम्मान । दिल्ली से आई भारत पेट्रोलियम की टीम ने जमालपुर में महिलाओं को गैस से होने वाली दुर्घटना से बचने के लिए कई तरकीब भी सिखाई एवं गाने के माध्यम से भी महिलाओं को जागरूक करते हुए कई अनमोल यादें छोड़ गई ।  ग्रामीणों की भीड़ देखते ही देखते दर्जनों से सैकड़ो-सैकड़ों से हजारों में तब्दील हो गयी इस मौके पर भारत गैस के माध्यम से लक्की ड्रा के कार्यक्रम भी करवाए गए, पांच प्राईज के साथ लक्की ड्रा एक स्कूली बच्चों के माध्यम से शुरू हुआ जहाँ 
1st prize : कलर टीवी (ढाँगा पंचायत)  2nd : सिलाई मशीन( झगररुआ )3rd : डिनर सेट (जमालपुर )4th : प्रेशर कुकर चतुरो(गोरा बौराम)5th : गैस चूल्हा (जमालपुर ) पंचायत की महिला को दिया गया |

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स