



दरभंगा : शिक्षा सुधार की तैयारी में जुटी रालोसपा- केवटी
ए सिद्दीकी की रिपोर्ट
एडिटिंग बाय एम राजा
रालोसपा प्रस्तावित शिक्षा सुधार महासम्मेलन की तैयारी जोरो पर
केवटी : रालोसपा की ओर से 15 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित शिक्षा सुधार संकल्प महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए पार्टी के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है । मंगलवार को रालोसपा के नेताओं ने शिक्षा सुधार रथ के माध्यम से प्रखंड के कोयलास्थान, ननौरा, खिरमा, केवटी, नयागांव, रैयाम, छतवन, भरतपुर, वंशारा, मोहनपुर, पचाढ़ी, रनवें, बाढ़ दिघियार, लदारी, असराहा, जलवारा, पिंडारूच व मुहम्मदपुर आदि जगहों पर नुक्कड़ सभा कर लोगों से अधिकाधिक संख्या में महासम्मेलन में भाग लेने हेतु पटना चलने का आह्वान किया गया। मौके पर प्रदेश महासचिव यदुवीर कुशवाहा व सफदर इमाम, सचिव राकेश कुमार वर्मा, पूर्व प्रदेश महासचिव श्यामसुंदर सिंह, जिलाध्यक्ष राजीव कुशवाहा, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो, प्रखंडध्यक्ष रमण कुमार मिश्र समेत कई दिग्ज सामिल थे व अपने अपने विचार भी रखे।