



दरभंगा – अलीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना क्षेत्र में पकड़ा गया दारू -अलीनगर
एम राजा की रिपोर्ट
दरभंगा जिला अंतर्गत अलीनगर थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में अलीनगर पुलिस ने रॉयल स्टैग के 180 ml की सात बोतल विदेशी शराब को जप्त किया। अलीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने इस संदर्भ में बताया कि बीते रात गुप्त सूचना के आधार पर अलीनगर गॉव के एक अर्ध मिर्मित मकान पर छापेमाड़ी की गई जहां संदिग्ध अवस्था मे सात बोतल विदेशी शराब रॉयल स्टैग की बोतलें मिली पूछताछ चल रही है अबतक पुलिस ने किसी भी व्यक्ति का नाम नही बता पाई है हां इतना जरूर कहा गया है कि एफआईआर तो होना ही है परंतु पहले जांच की जा रही है जिससे ये पता चले कि इस मे दोषी कौन कौन है ये जानकारी स्वयं अलीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने खबर की पुष्टि के दौरान कही।