



दरभंगा जिला के अलीनगर प्रखंड में समस्तीपुर के पत्रकार ब्रजकिशोर की हत्या के आक्रोश में पत्रकारों ने काली पट्टी बाँध निकाला आक्रोश मार्च ….
अपराधी की गिरफतारी मृतक के परिजन को मुआवजा देने और राज्य भर के पत्रकारों को शुरक्षित व विमित करने के नारे लगाए इससे पहले केंडल जला कर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी ।इसमें निर्मोही , फरीद ,देवचंद्र ,मनोज, एम राजा, सारिम सहित कई पत्रकार बंधु मौजूद थे !
Reported by : एम् राजा 04/01/2017 Benipurnews.com