दरभंगा : प्रेम प्रसंग में ग्रामीणों ने दोनो को एक सूत्र में बांधा – अलीनगर

Benipur News

Benipur News

जिला के बहेड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर अधलोआम गॉव के रामफल मुखिया की पुत्री पलटी कुमारी की आंखें चार घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जोगी मुखिया के पुत्र श्रवण मुखिया से हुई । दोनो का प्यार परवान चढ़ा फिर दोनों एक दूसरे से चुपके चुपके मिलते रहे लेकिन भगवान ने विधिविधान में कुछ और ही लिखा था। मंगलवार को दोनों पकड़े गए।पकड़े जाने पर शंकर पुर के ग्रामीणों ने दोनों का विवाह कराना ही उचित समझा और ऐसा ही हुआ ग्रामीणों ने लड़का के परिजनों को बुलवाकर दोनो का विवाह करा दिया। लड़का के परिजनों में लड़का के पिता के अलावा दादा के साथ साथ कुछ ग्रामीण भी मौजूद थे तो वहीं लड़की पक्ष से राम सागर झा, संजय झा, लखन मुखिया, रामदेव मुखिया सहित दर्जन भर लोग भी मौजूद दिखें।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स