



दरभंगा : ताजिया कमिटी के अध्यक्ष संजय मंडल ने लोगों के बीच बांटा मोहर्रम की दसवीं तारीख को सरबत – अलीनगर
ए सिद्दीकी की रिपोर्ट
जिला के अलीनगर प्रखंड के पिरहौली गॉव में ताजिया कमिटी के अध्यक्ष संजय कुमार मंडल ने ताजिया बनाने के बाद दस वीं मोहर्रम के दिन लोगों के बीच सरबत बांटा और लोगों से अपील किया कि आपस मे मिलजुलकर शहीदी दिवस मनाएं।