दलितों पर दिखाई दबंगाई किया दस परिवारों को बेघर

Benipur News

Benipur News



घनश्यामपुर थाना अंतर्गत कोर्थू गाँव में मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर हुई दबंगाई जिसमें दस दलित परिवारों को बेघर कर दिया गया मामला बिहार सरकार भूदान के जमीन को लेकर है जिस भूदान जमीन का  बिहार सरकार द्वारा 1956 1974 में दस दलित परिवारों को पर्चा मिला था और 19/11/16 डीसीएलआर बिरौल के आदेश अनुसार गाँव के पासवान टोला में खाता संख्या 1112 खेसरा संख्या 7617 के पाँच कट्ठा जमीन पर अंचलअधिकारी पूरे दलबल के साथ दस दलित परिवारों को कब्जा दिलाए |

लेकिन उच्च जाति के कुछ दबंग लोग जो पहले से ही इस जमीन पर कब्जा जमाए हुए थे | उन लोगों ने मंगलवार के सुबह करीब आठ बजे उन दलित परिवारों को उजाड़ फेंका, इनके घरों मे आग लगा दिए साथ ही हाथ पाँव को बाँध कर खूब पिटाई भी की | पीड़ितों ने घनश्यामपुर थाना मे 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है साथ ही सूचना के बाद घटनास्थल पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है |

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स