



नव वर्ष मनाने को लेकर सभी चौक चौराहे पर मची हुई है धूम, लोग जब बैंक में पैसे निकालने के लिए घंटो घंटा लोग लाईन में लग कर अपने नंबर आने का इंतज़ार करते थे लेकिन आज पार्टी मनाने को लेकर घंटो घंटा पॉल्ट्री फॉर्म पर लाईन में लग कर मुर्गा ले रहे हैं और अपने समय का इंतज़ार कर रहे हैं कि मुझे कब मिलेगा मुर्गा ।
ये नजारा है जिला के अलीनगर प्रखंड का जहाँ मुर्गे की तीन दूकान साथ में पॉल्ट्री फॉर्म भी है, जहाँ सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लाईन में तब्दील है ।
Reported by : एम राजा 01/01/2017