



विती रात्रि से एक बार फिर ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है , आज सुबह से लोगों को ठंड का असर देखने को मिल रहा है , पिछले दिनों के मुताबिक लोगों के आवागमन में भी कमी देखने को मिली । वहीं प्रखण्ड मुख्यालय के साथ साथ अंचल में भी काम करने वाले लोगों की कमी देखने को मिल रही है संध्या के 3:30 बजे ही अलीनगर, बेनीपुर, घनश्यामपुर, किरतपुर, महथोर जैसे भीर भार वाले क्षेत्र में भी मानो बाजार बंद जैसी बातें हो रही है, इस तरह ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है । ठंड का दिखने लगा है असर !!
Report by : एम. राजा 27/12/2016 Benipurnews.com